10 जुलाई 2013 को जब
एम जे करने के लिए नोएडा आना हुआ तो अपने जीवन से कुछ उम्मीदें थीं । आज 2
वर्षों के बाद जब इन दो सालों का विश्लेषण करने बैठा तो एहसास हुआ कि जितना सोचा
था उससे कहीं ज्यादा नोएडा ने दे दिया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता
विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर के शिक्षकों का आशीर्वाद एवं सहयोग मेरे 2 वर्षों का
आधार रहा।
जिन्दगी का वास्तविक
आनंद नोएडा में ही मिला। सत्रारंभ में ही रूपेश और आकाश जैसे दोस्त मिले जिन्होंने
कुछ समय तक ही सही लेकिन दिल से साथ दिया तो दूसरी ओर प्रवीण और आदित्य जैसे
वामपंथी विचारधारा के संवाहक मित्र भी मिले जिन्होंने प्रत्येक मौके पर कुछ नया
सिखाया। कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ ये दो साल तो बीत गए लेकिन कुछ ऐसे अनुभव दे
गए जो जीवन भर मेरे साथ रहेंगे।अलग अलग जगह से आए हुए लोगों ने अलग अलग अलग बातें
सिखाई।नोएडा ने प्रशांत जैसा दोस्त छीना तो शशिकांत जैसा भाई दे दिया।
घर से दूर बहुत
प्यार मिला और साथ ही दिखावे का प्यार करना भी सीख लिया। खुश हूँ कि जितना लेकर
आया था आज उससे कहीं ज्यादा है।पता नहीं नोएडा के आँचल में कब तक रहूँगा, लेकिन जब
तक भी हूँ इसके द्वारा दिए गए अनुभवों को नहीं भूल पाऊँगा। इस नोएडा ने जितना कुछ
सिखाया शायद वो कोई और नहीं सिखा पाता , और शायद इसी लिए किसी ने कहा है कि जो पाठ
अनुभव सिखाता है वो पाठ किसी विश्वविद्यालय की किताबें नहीं सिखा सकतीं।यहाँ कुछ
लोग मेरे लिए बदले तो कुछ के लिए मैं बदला।कुछ लोगों ने मेरे लिए कुछ को छोड़ा तो
किसी के लिए मैंने सबको।
यहाँ
उत्कर्ष,ज्ञानदीप,प्रदीप,देवेश जैसे छोटे भाई मिले तो अस्मिता,नैना,अर्जिता जैसी
बहनें भी मिलीं। और अंतिम सत्र में सबसे ज्यादा ताकत देने वाली बड़ी बहन ऋचा दीदी
को कैसे भूल सकता हूँ।
यहाँ तथाकथित प्रेम
के लिए सभी सीमाओं को तोड़ देने वाली तनु कपूर को देखा तो दूसरी ओर चुलबुली सी,
नटखट सी साक्षी भी मिली। सात रंगों के बिना इन्द्रधनुष नहीं बनता,अगर इतने सारे
अनुभव न मिले होते तो कुछ कमी जरूर रह जाती मेरे जीवन में।और अपनी प्यारी असमां जो
हिन्दू मुस्लिम की बहस पर कभी प्यार से समझाती थी तो कभी गुस्से में नाराज होकर
चीखती चिल्लाती थी।
खैर दो साल तो बीत गए अब पता नहीं फिर कभी किसी मोड़ पर इन
सबसे मुलाकात होगी या नहीं लेकिन इन सबने जितना कुछ सिखाया है वो हमेशा जीवन
पर्यन्त इन सबकी याद दिलाता रहेगा।
No comments:
Post a Comment